ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,यूरो वर्ल्ड नेक्स जनरेशन स्कूल दाड़लाघाट में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया। इस विशेष अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या रचना ढालीवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की,जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि विशेषज्ञ कृषि विभाग डॉ मनोज कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
स्कूल के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में छात्रों को उनकी शैक्षणिक,खेलकूद और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ मनोज कुमार शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करना आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का मार्ग मेहनत और अनुशासन से होकर जाता है।
प्रधानाचार्या रचना ढालीवाल ने विद्यालय के वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और छात्रों,अभिभावकों व शिक्षकों को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने मुख्य अतिथि डॉ मनोज शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक,शिक्षक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।