ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में दिनांक 8 दिसंबर 2024, रविवार को प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय परिसर में पूर्व छात्रों की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पूर्व छात्र संघ का गठन किया जाएगा।
महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने सभी पूर्व छात्रों से आग्रह किया है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित होकर वर्ष 2024-25 के लिए पूर्व छात्र संघ के गठन में भाग लें। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजन तनवर ने यह जानकारी साझा की।
डॉ. तनवर ने कहा कि पूर्व छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान की धरोहर होते हैं। उनकी उपलब्धियां न केवल संस्थान का गौरव बढ़ाती हैं, बल्कि वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व छात्रों का संस्थान से जुड़ाव युवा पीढ़ी को नई ऊर्जा और मार्गदर्शन प्रदान करता है।
महाविद्यालय प्रशासन ने सभी पूर्व छात्रों से समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है, ताकि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।