ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना अर्की को सिविल अस्पताल अर्की से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान भीम सिंह (48) पुत्र शेर सिंह, निवासी गांव सेहल डा०खा० जयनगर तहसील अर्की, जिला सोलन के रूप में हुई।
मृतक के शव का परिवारजनों के समक्ष गहनता से निरीक्षण किया गया, जिसमें उसके सिर और मुंह पर चोटें पाई गईं। जांच में यह पता चला कि भीम सिंह को 28 नवंबर को गांव की पानी की कुहल के पास गिरा हुआ पाया गया था, और उसके सिर व मुंह पर गंभीर चोटें लगी थीं। गांववाले उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल अर्की लेकर पहुंचे, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों और अन्य गवाहों ने उसकी मौत के कारणों पर कोई संदेह नहीं जताया है और बताया कि यह घटना पेड़ से गिरने के कारण हुई। मामले में प्राथमिकता से जांच जारी है। मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल अर्की में कराया गया, और विसरा को रासायनिक परीक्षण के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा गया है। पुलिस ने धारा 194 बी०एन०एस०एस० के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है