ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,शुक्रवार को धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़लाघाट की ओर से आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ चौधरी कॉम्प्लेक्स के खेल मैदान में हुआ। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में अंबुजा दाड़ला कशलोग मांगू परिवहन सहकारी सभा के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला ने शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में मोहन ठाकुर,जगदीश ठाकुर,मनोज गौतम और लाला शंकर दास अरोड़ा उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि अंबुजा दाड़ला कशलोग मांगू परिवहन सहकारी सभा के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि यह प्रतियोगिता दाड़लाघाट के युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है,जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं को एकजुट करने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करने का यह एक अच्छा प्रयास है। इससे पहले क्लब सदस्यों ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल व टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सचिव तनुज शुक्ला और उपाध्यक्ष रजत भार्गव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और क्लबों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़लाघाट द्वारा किया जा रहा है,जिसका उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न टीमें एक दूसरे के साथ मुकाबला करेंगी और विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता में लड़कियों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई,जिसमें विभिन्न स्कूलों और क्लबों की लड़कियों ने भाग लिया।
kक्लब के अध्यक्ष चेतन ठाकुर ने कहा कि यह प्रतियोगिता दाड़लाघाट के युवाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए आयोजित की गई है,जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित हो सकते हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न टीमों ने एक दूसरे के साथ मुकाबला किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन विधायक अर्की संजय अवस्थी और अंबुजा लिमिटेड के मुख्य निर्माण अधिकारी मुकेश सक्सेना द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन सिंह ठाकुर,लाला शंकर दास अरोड़ा,बाघल लैंड लूजर सभा प्रधान जगदीश ठाकुर,मनोज गौतम,तिलक राज गौतम,प्रेम केशव,जय सिंह ठाकुर,कमलेश गौतम,ऋषि राज गांधी,बंटू शुक्ला,राकेश गौतम,कमल ठाकुर,नरेंद्र सिंह चौधरी,नरेश ठाकुर,मदन शर्मा,चंदी ठाकुर,पवन शर्मा,हेमराज गौतम सहित अन्य मौजूद रहे।