बथालंग स्कूल के निर्माण पर 3.51 करोड़ खर्च, वार्षिक समारोह में विधायक सजंय अवस्थी ने की घोषणाएं

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि इतिहास बेहतर भविष्य की नींव है और छात्रों को इतिहास से सीख लेनी चाहिए। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की उपण्डल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।


संजय अवस्थी ने कहा कि भारत ने प्राचीन समय से ही विविध संस्कृतियों को समीप से देखा है और इनकी जानकारी सदैव बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इतिहास से ली गई सीख बेहतर मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति और संस्कारों की जानकारी के साथ देश व प्रदेश के इतिहास को भी आत्मसात करें।
उन्होंने कहा कि भारत विश्व में प्राचीन काल से ही अपने ज्ञान एवं मूल्य आधारित शिक्षा के लिए विख्यात रहा है।

उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने ज्ञान और मूल्यों को सदैव स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य युवाओं का समग्र विकास सुनिश्चित बनाना है तथा इसके लिए युवा पीढ़ी को अपने रीती-रिवाजों, संस्कारों एवं संस्कृति की जानकारी देना आवश्यक है।


विधायक ने कहा कि उचित शिक्षा तथा आहार, विहार, नियम एवं व्यवहारिक ज्ञान की पूर्ण जानकारी ही युवाओं को बेहतर धनोपार्जन के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनाएगी। इस दिशा में अध्यापकों एवं अभिभावकों को एकजुट प्रयास करना होगा।  
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा के सुदृढ़ीकरण और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में 20 प्रतिशत बजट व्यय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर प्रयास कर रही है। सतत् समग्र मूल्यांकन के तहत छात्रों का पूरे वर्ष का परिणाम ऑनलाईन किया जा रहा है। विद्यालयों में पुस्तकालय के आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग के निर्माण कार्य पर 3.51 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है और यह कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।


उन्होंने कार्यक्रम आयोजन समिति को 21 हजार रुपए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त महिला मंडल बथालंग और रूपे की बेड़ तथा युवक मण्डल बथालंग को 11000-11000 रुपए देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।
उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मदन लाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की मांगे प्रस्तुत की।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग की प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
ग्राम पंचायत प्लानिया के प्रधान यशवंत सिंह, ग्राम पंचायत प्लानिया के उप प्रधान गोपाल सिंह, ग्राम पंचायत दाउंटी के उप प्रधान हीरा सिंह कौंडल, ग्राम पंचायत प्लानिया के पूर्व प्रधान संजय वर्मा, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता देवेंदर कौंडल, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, खंड स्वास्थ्य अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद नेगी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बी.आर. कश्यप, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांजू के प्रधानाचार्य पवन कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य बथालंग स्कूल संजीव गुप्ता, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक, अभिभावक, छात्र तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page