ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के मुख्यालय स्थित चौगान मैदान में रात्रि के समय एक भीषण आगजनी की घटना सामने आई, जिसमें एक टेंट हाउस के स्टोर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस आग से स्टोर के साथ लगे घर को भी काफी नुकसान हुआ है। हादसे के वक्त चौगान मैदान दशहरा उत्सव देखने आए लोगों से पूरी तरह खाली हो चुका था, और सभी अपने घरों को लौट चुके थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगजनी का पता तब चला जब आसपास के लोगों को जलने की गंध आई और स्टोर की छत से धुआं उठने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना टेंट हाउस के संचालक और अग्निशमन विभाग को दी। जब तक स्टोर का दरवाजा खोला गया, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

हालांकि, इस भयंकर आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन विभाग के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद रात 12 बजे के करीब आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में टेंट हाउस के लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।
आग इतनी भयानक थी कि उसने घर की छत को भी अपनी चपेट में ले लिया था, लेकिन स्थानीय लोगों और अग्निशमन टीम ने मिलकर समय रहते आग को बुझाया और सामान को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग के डीएसपी संदीप शर्मा और उनकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टेंट हाउस के संचालक ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। घटना के कारणों की जांच जारी है, और यदि किसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर, आगजनी की घटना का समाचार मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष भी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर उपस्थित रहकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया, जिससे प्रभावित परिवार को राहत मिल सके।
