ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पंचायत दाड़लाघाट के यूथ फार्मर क्लब और रामलीला क्लब स्यार द्वारा नवरात्रि के अवसर पर नौ दिनों से चल रही दुर्गापूजा का मूर्ति विसर्जन के साथ समापन हो गया। क्लब के प्रधान अतुल चंदेल ने बताया कि मां दुर्गा की मूर्तियों को भव्य यात्रा के साथ गोविंद सागर झील तक ले जाया गया। जहां पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद गोविंद सागर झील के बीच ले जाकर उनका विसर्जन कर दिया गया।
प्रधान अतुल चंदेल ने बताया कि क्लब पिछले 20 वर्षों से स्यार में दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा के साथ करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्यों का पूजा में बढ़-चढ़कर सहयोग रहा। इस मौके पर क्लब प्रधान अतुल चंदेल,उपप्रधान विकास कौशल,कोषाध्यक्ष नीरज चंदेल,स्यार कल्याण समिति प्रधान रूप चंद चंदेल,महासचिव राम रत्न चंदेल,पूर्व उपप्रधान लेखराज चंदेल,जय चंद चंदेल,अरुण शुक्ला,कमलकांत चंदेल,कुलदीप चंदेल,लेखराम ठाकुर,जयदेव,सत्यापाल,नीरज कपिला,विनोद वर्मा,प्रदीप गौतम,रवि चन्द्र प्रताप,नरेश शर्मा,वीरेंद्र गौतम,कमल ठाकुर,पवन,नीरज, कार्तिक,सनी चंदेल,भरत,शुभम,हैप्पी शर्मा,अमित शुक्ला सहित 150 श्रद्धालु मौजूद रहे।