
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट व दशहरा उत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय मेला व विजयदशमी का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी ने मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्षा सोमा कौंडल विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रही। मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का मेला कमेटी प्रधान राजेश गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया।

इस दौरान सांस्कृतिक एवं लोकनृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जबकि वालीबॉल व कब्बड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। वही,कार्यक्रम के प्रथम दिन के विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को सीपीएस संजय अवस्थी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान यूथ फार्मर क्लब स्यार व धार्मिक क्लब दाड़ला के रामलीला क्लब के सदस्यों ने सरस्वती विद्या मंदिर स्यार तक झांकी निकाली ओर रावण,मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। जबकि कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुति देखकर दूसरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए लोगों को मनमोह लिया। इस मौके पर कुनिहार पंचायत समिति की अध्यक्षा सोमा कौंडल,पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज ठाकुर,मेला कमेटी प्रधान राजेश गुप्ता,एडीकेएम सभा प्रधान वेदप्रकाश शुक्ला,बाघल लैंड लूजर प्रधान जगदीश ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर,पूर्व प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला,पूर्व उपप्रधान दाड़ला लेखराज चंदेल,नरेंद्र चौधरी,कमल कौंडल,जयपाल चौधरी,बंटू शुक्ला,जगदीश्वर शुक्ला,नरेन्द्र चौधरी,विकास शर्मा,राकेश गौतम,महेश्वर शुक्ला,श्याम सिंह चौधरी,ललित गौतम,मस्त राम,मनोज गौतम,प्रेम केशव,कमलेश गौतम,राजेंद्र पंवर,विनोद कंवर,जय सिंह ठाकुर,पुष्पेन्द्र शर्मा,लेखराम ठाकुर,नरेश शर्मा,बसंत सिंह ठाकुर,दीपक गजपति ओर पंचायत चौकीदार पवन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।






