ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,घनागुघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन और एमएमयू 3 अर्की की टीम ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और तनाव,चिंता,अकेलापन,नकारात्मक विचार और अवसाद जैसे मुद्दों के बारे में जागरूक किया।
हंस फाउंडेशन की सामाजिक सुरक्षा अधिकारी उमा ठाकुर ने उप प्रधानाचार्य सुनिता से मुलाकात की और किशोरियों को प्रति माह सैनिटरी नैपकिन वितरित करने की घोषणा की।एमएमयू 3 अर्की की टीम ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को पहचानने और उनसे निपटने के तरीकों के बारे में जागरूक किया। गंभीर मामलों में मनोवैज्ञानिक से परामर्श लेने की सलाह दी गई। कुछ विद्यार्थियों को परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन की टीम के सदस्य उमा ठाकुर,डॉ शिल्पा ठाकुर,उमा भारती,रमन कुमार और हरीश कुमार उपस्थित रहे।