
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त एसोसिएशन दाड़लाघाट और नम्होल युनिट की मासिक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ई काली दास ने की। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को रखा,जिनमें महंगाई भत्ता,लंबित बकाया एरियर और मेडिकल बिलों के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त कीं।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने यह भी कहा कि उन्हें अदायगी नहीं की जा रही है,जबकि फर्मों को उनके जाव आर्डर के तहत पेमेंट की जा रही है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया कि वे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का समय-समय पर ख्याल रखें। अध्यक्ष प्रेम केशव ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपना लाइफ प्रमाण पत्र तैयार करके एओ पेंशन को स्वयं भेजे। बैठक में काली दास,बद्रीनाथ,सवारु राम,परसराम,प्रेम लाल,लेख राम,किशोर चंद,फुलु राम,सुंदर राम,दिलु राम,संत राम,राम लाल,धर्म पाल बहादुर,विजय ठाकुर,ध्यान सिंह,लच्छुराम मौजूद रहे।






