ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट और दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दशहरा मेले का शुभारंभ जिला सोलन कांग्रेस सचिव व समाजसेवी चौहान कृष्णा ने दीप प्रज्वलित करके किया। चौहान कृष्णा ने कहा कि मेले और त्यौहार भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं और समाज में मेलजोल की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि मेले मानवीय सद्भावना को बढ़ाते हैं। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया,जबकि 10 टीमों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हालांकि,पूर्व वर्षों की तुलना में इस वर्ष लोगों की संख्या कम रही। मेला कमेटी अध्यक्ष राजेश गुप्ता और पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने बताया कि 13 अक्टूबर को रात्रि सांस्कृतिक संध्या में रॉक स्टार ऑफ नाटी दिलीप सिरमौरी,स्थानीय कलाकार मास्टर किशोर,मुकेश,दीक्षा शर्मा,आयुष और अग्रिमा शर्मा की जोड़ी अपनी आवाज के जादू से लोगों का मनोरंजन करेंगे। वरिष्ठ उपप्रधान मोहन सिंह ठाकुर ने बताया कि 12 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलाए जाएंगे। प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की तीन दिवसीय दशहरे के दूसरे दिन बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अर्की के अध्यक्ष राकेश चौहान, महेंद्र,पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज ठाकुर,मेला कमेटी प्रधान राजेश गुप्ता,वरिष्ठ उपप्रधान मोहन सिंह ठाकुर,पूर्व प्रधान सुरेंद्र शुक्ला,जयपाल चौधरी,श्याम सिंह चौधरी,कमल कौंडल,नरेंद्र चौधरी,बंटू शुक्ला,केशव वशिष्ठ,जगदीश्वर शुक्ला,जय सिंह ठाकुर,लेखराम ठाकुर,नरेश शर्मा,बसंत सिंह ठाकुर,कमल ठाकुर,दीपक गजपति,कमलकांत चंदेल और पंचायत चौकीदार पवन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।