
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट के छामला में एक सड़क हादसा हुआ,जिसमें एक बाइक को टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। थाना दाड़लाघाट के तहत पीड़ित वरूण बरवाल पुत्र रवि बरवाल निवासी पारनु ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक नंबर एचपी-11बी-1190 पर नम्होल से रामपुर जा रहे थे। जब वह छामला से करीब 3 किमी आगे डोरी की बाउंडी के पास पहुंचे,तो शिमला की तरफ से एक काले रंग की कार बहुत तेज रफ्तार और गलत दिशा में आई और उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में वरूण को दाहिने बाजू और दाहिने पांव में चोटें आईं और उनकी बाइक को भी नुकसान हुआ। आरोपी चालक मौके पर रुका नहीं और फरार हो गया, लेकिन वरूण ने उसकी गाड़ी का नंबर एचपी-22एफ-0522 नोट कर लिया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।






