ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में अनीमिया मुक्त भारत अभियान और पोषण माह के तहत आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान अध्यापिका सरोज कुमारी ने प्रार्थना सभा में अनीमिया के कारण, प्रभाव और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा अनीमिया की रोकथाम के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

इसके साथ ही, विद्यालय में विज्ञान स्नातक सरोज कुमारी और कला स्नातक पवन कुमार ने पोषण माह के अंतर्गत संतुलित आहार की आवश्यकता और महत्व पर आधारित एक प्रदर्शनी आयोजित की। बच्चों ने प्रदर्शनी में मोटे अनाज और संतुलित आहार को भोजन में शामिल करने की अहमियत पर जागरूकता फैलाई। इस कार्यक्रम में मुख्याध्यापक समेत अन्य अध्यापक यशपाल, पवन कुमार, सुभाष चंद और पूरण चंद भी उपस्थित रहे।





