ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- लक्ष्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्की में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन, स्वयंसेवियों ने अर्की के प्रसिद्ध शिव गुफा मुटरू महादेव मंदिर और इसके आसपास के परिसर की सफाई की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल स्वच्छता अभियान चलाना था, बल्कि छात्रों को सामुदायिक सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना भी था।
एनएसएस अधिकारी निधि चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंसेवियों ने अर्की के सामुदायिक भवन से लेकर मुटरू महादेव मंदिर तक जाने वाले मार्ग की सफाई की। इस दौरान मार्ग पर बिखरे पॉलीथीन, प्लास्टिक और अन्य कचरे को एकत्रित कर अर्की के कूड़ा संयंत्र तक पहुंचाया गया। इसके अलावा, मंदिर परिसर की भी सफाई की गई, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण का लाभ मिलेगा।
शिविर के इस महत्वपूर्ण दिन की शुरुआत विद्यालय के अध्यापक और स्त्रोत व्यक्ति आशीष शर्मा द्वारा आध्यात्मिक विषय पर दिए गए प्रेरणादायक सत्र से हुई। उन्होंने स्वयंसेवियों को भगवद गीता के गूढ़ सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया गीता ज्ञान आज भी जीवन के हर क्षेत्र में प्रासंगिक है। उन्होंने छात्रों को न केवल आध्यात्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि व्यावहारिक जीवन में भी इन शिक्षाओं को अपनाने की प्रेरणा दी।
इस शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान और ज्ञानवर्धक सत्र दोनों का भरपूर लाभ उठाया। स्थानीय समुदाय ने भी छात्रों की इस पहल की सराहना की, जिससे उन्हें सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों का अहसास हुआ।