
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) प्रशिक्षुओं को टूल किट और यूनिफॉर्म वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि सन्याडी मोड़ के उपप्रधान भीम सिंह रहे। प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि यह पहल छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण में आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

जीडीए प्रशिक्षुओं के लिए विशेष रूप से तैयार की गई टूल किट उनके व्यावहारिक कौशल को निखारने और उन्हें स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सक्षम बनाने में मदद करेगी। साथ ही यूनिफॉर्म वितरण से उन्हें अनुशासन और पेशेवर माहौल में काम करने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ टूल किट और यूनिफॉर्म प्राप्त की। इस अवसर पर भीम सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रशिक्षित और कुशल कर्मियों की हमेशा आवश्यकता होती है। यह टूल किट और यूनिफॉर्म आपको व्यावहारिक प्रशिक्षण के दौरान मदद करेंगी और आपकी शिक्षा को और भी प्रभावी बनाएंगी।





