ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट की ओर से खिलाड़ी छात्राओं को स्पोर्ट्स किट वितरित की गई। धार्मिक युवा क्लब के सदस्य चेतन ठाकुर ने बताया कि दाड़लाघाट में समय-समय पर खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता आ रहा है। इसी को लेकर दाड़ला की खिलाडी छात्राओं को स्पोर्ट्स किट के लिए अंबुजा फाउंडेशन से आग्रह किया गया। जिसको लेकर अंबुजा फाउंडेशन के यूनिट हेड राजेंद्र कुर्मी व अंबुजा फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने इनकी मांग को पूरा करते हुए अंबुजा फाउंडेशन की ओर से 13 खिलाड़ी छात्राओं को स्पोर्ट्स किट प्रदान की।
वॉलीबॉल कैप्टन यशस्वी ने बताया कि यूनिट हेड राजेंद्र कुर्मी ने एक-एक कर सभी खिलाड़ियों से मिले एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। फाउंडेशन की ओर से प्रदान की गई जर्सी,पैंट,जूता-मौजा आदि सामग्री प्रदान करने के लिए उन्होंने समस्त खिलाड़ी छात्राओं की ओर अंबुजा फाउंडेशन व धार्मिक युवा क्लब का आभार जताया। मौके पर यूनिट हेड राजेंद्र कुर्मी व अंबुजा फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि पढ़ाई के अलावा खेल से भी आप आगे बढ़ सकते हैं। इस मौके पर एचआर शर्मा,मदन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।