ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- थाना अर्की के अंतर्गत आने वाली बथालंग पंचायत में जुलाई
माह में एक घर से आभूषण चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को 18 सितंबर को ज़िला कारागार कैथू शिमला से स्थानांतरित कर गिरफ्तार किया गया है।
जिनकी पहचान अजय कुमार पुत्र मदन लाल गांव संधोली (बिलासपुर),अक्षय कुमार पुत्र गुड्डू,गांव संधोली (बिलासपुर),हैप्पी पुत्र संजू कुमार गांव संधोली (बिलासपुर),पम्मी पुत्र चरण सिंह गांव संधोली (बिलासपुर),अनूप उर्फ अनु पुत्र महेंद्र, रोड़ा सैक्टर,बंगाला कॉलोनी बिलासपुर के रूप में पहचान हुई है। जिन्हें माननीय न्यायालय अर्की में पेश किया गया। जहाँ पर इन्हें 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। बता दे कि 19 जुलाई को रोशन लाल गांव जाबल पंचायत बखालंग ने अर्की थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उन्हें उनके भाई के जरिए फोन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि उनके घर में चोरी हुई है। सूचना मिलते ही जब घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। जब इन्होने घर का सामान चैक किया तो करीब ढाई लाख रुपये के सोने व चांदी के गहने चोरी थे । जिसको लेकर उन्होंने अज्ञात लोगों पर चोरी करने को लेकर मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में करीब 2 महीने बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुई है। गौरतलब है कि इन पांचों आरोपियों के खिलाफ छोटा शिमला में 8 लाख रुपए के गहने चोरी करने का एक मामला दर्ज है। वहीं ज़िला बिलासपुर के विभिन्न थानों में चोरी व लड़ाई-झगड़े के कई मामले पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।