ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सायर उत्सव के दौरान अर्की क्षेत्र के करुणामूलक परिवारों ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मुलाकात की और पेंशन फिक्सेशन से संबंधित अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर परिवारों ने पेंशन से जुड़ी समस्याओं को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राजेन्द्र ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के करुणामूलक आश्रित परिवारों के संघ को जल्द ही निर्धारित तिथि पर शिमला बुलाया जाएगा, जहां उनकी मांगों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति सकारात्मक हैं और शीघ्र ही उचित कदम उठाए जाएंगे।
यह मुलाकात अर्की के सायर उत्सव की सांस्कृतिक संध्या के दौरान हुई, जहां शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।