ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आयोजित जिला स्तरीय अंडर 14 छात्र खेल कूद प्रतियोगिता में लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की के छात्रों ने बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अर्की क्षेत्र का गौरव बढ़ाया !
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य वीना गुप्ता ने बताया कि 5 सितंबर 2024 से 8 सितंबर 2024 तक आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की के छात्रों नें बास्केटबॉल प्रतियोगता में भाग लिया और उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया । उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल के तीन छात्रों करण सिंह, यश भारद्वाज, और आयरिश का चयन हमीरपुर में होने वाली राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है ! छात्रों की इस उपलब्धि के लिए लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डा.पीएल गुप्ता तथा प्रधानाचार्य वीना गुप्ता ने शारीरिक शिक्षक जुगल किशोर शर्मा के प्रयासों की सराहना की तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ उन्हे शुभकामनाएं दीं ।