ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की खंड के प्रदेश पेंशनरों की बैठक सामुदायिक भवन, अर्की के प्रांगण में खंड प्रधान मदनलाल गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पेंशनरों को पेंशन 10 तारीख को दिए जाने पर कड़ा एतराज जताया गया और इसका विरोध किया गया।
बैठक में पेंशनरों ने सरकार से अनुरोध किया कि पेंशन को पहले की तरह हर महीने की पहली तारीख को ही दिया जाए, ताकि वे अपना जीवनयापन सुचारू रूप से कर सकें। इसके अलावा, सदस्यों ने यह भी कहा कि बहुत लंबे समय से चिकित्सा बिलों का भुगतान लंबित है, जिससे पेंशनरों में रोष व्याप्त है। उन्होंने इस मुद्दे के शीघ्र समाधान की मांग की।
इसके साथ ही, बैठक में यह भी मांग उठाई गई कि 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाए, ताकि उन्हें न्यायालय का सहारा न लेना पड़े। महंगाई भत्ते की देय तीन किस्तों को भी जल्द जारी करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
सभी सदस्यों ने सचिवालय कर्मचारी संगठन की न्यायसंगत मांगों का समर्थन करते हुए उनके साथ खड़े रहने की बात कही।
इस बैठक में चंदु राम गर्ग, दुर्गा राम, गोपाल गुप्ता, श्याम डोगरा, प्रकाश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, सत्य वर्मा, नरदेव शर्मा, रत्न सिंह कंवर, नवनीत गुप्ता, राजेश टाडू, दौलत राम वर्मा, लाल सिंह पाल, लीला शंकर शर्मा, सुरेंद्र त्यागी, गोपाल सिंह ठाकुर, मदनलाल शर्मा, लेख राम, कामेश्वर गुप्ता, श्याम लाल पाल, सुंदर राम, जीत राम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।