ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्ज वेल्फेयर एसोसिएशन की अर्की यूनिट की बैठक अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से अर्की के डिवीजन और सब डिवीजन कार्यालयों के किराए के भवनों में संचालन और अत्यधिक किराया खर्च के मुद्दे पर चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस समस्या के समाधान के लिए एक ज्ञापन विद्युत बोर्ड को सौंपा जाएगा, जिसमें अनुरोध किया जाएगा कि विभाग के लिए सरकारी भूमि चिन्हित की जाए और उस पर स्थायी भवनों का निर्माण किया जाए, जिससे किराए की भारी-भरकम राशि की बचत हो सके।
इसके अतिरिक्त बैठक में इस बात पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई कि पेंशनरों के लंबित क्लेम अब तक विद्युत बोर्ड द्वारा जारी नहीं किए गए हैं। इसे लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई। यदि बोर्ड द्वारा इस मामले का समाधान नहीं किया जाता है, तो पेंशनर अपने हक के लिए कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर विद्युत पेंशनर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।