
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सूक्ष्म समारोह का आयोजन किया। जिसमें अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया।

पीईटी मुकेश और शास्त्री जितेंद्र के नेतृत्व में बच्चों ने कबड्डी खेल में भाग लिया। इसमें खंड में स्कूल धुंदन की टीम उपविजेता रही। इस उपलक्ष पर प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने मुकेश कुमार,शास्त्री जितेंद्र और विजयी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।





