ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राज्य सरकार ने किडनी मरीजों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है।
अब जो मरीज प्राइवेट अस्पतालों में डायलिसिस सेवाओं का लाभ ले रहे थे, उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने हिमकेयर योजना के तहत इन सेवाओं को 30 नवंबर 2024 तक जारी रखने का फैसला किया है। इससे पहले सरकार ने सितंबर 2024 से इस योजना को रोकने की बात कही थी, लेकिन मरीजों की सुविधा को देखते हुए अब यह अवधि बढ़ा दी गई है।