
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर के नेतृत्व में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रवक्ता राजनीति शास्त्र देवेन्द्र चौहान,प्रवक्ता अंग्रेजी दीपक ठाकुर व टीजीटी आर्ट्स राज ठाकुर के मागदर्शन में बुघार विद्यालय के पच्चीस विद्यार्थियों ने भाग लिया। बुघार विद्यालय द्वारा प्रस्तुत युवा संसद में वन्दना ने लोकसभा अध्यक्ष,प्रिया ने प्रधानमंत्री,जन्नत ने महिला एवं बाल विकास मंत्री,भवानी ने वित्त मंत्री,पलक ने शिक्षा मंत्री,नीतिका ने विदेश मंत्री,शौर्य ने कानून मंत्री,शिवम् ने अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री,रूचिका ने लोकसभा महासचिव,सुमन ने विपक्ष के नेता,सुजल ने मार्शल,नमन ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद व बबली ने पश्चिम बंगाल के हुगली संसदीय क्षेत्र के सांसद की भूमिका निभाई। अंकिता व कशिश ने प्रेस रिपोर्टर तथा सुजल और अमन ने श्री लंका से आए प्रतिनिधियों की भूमिका निभाई। जतिन व अल्का लोकसभा महासचिव के सहायक की भूमिका में रहे। इनके अतिरिक्त दीक्षा,रीना,सुहानी,दीपिका व वर्षा देश के अलग अलग संसदीय क्षेत्रों से सांसदों की भूमिका में रहे। बुघार विद्यालय की युवा संसद की प्रस्तुति को उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।

विद्यालय पहुचने पर विजेता टीम का माला पहनाकर तालियों से स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस उपलब्धि द्वारा विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य ने जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन के लिए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर दीपक ठाकुर,ईश्वर दत्त ठाकुर,प्रदीप गौतम,देवेंद्र चौहान,मनोज मिश्रा,सुरेश कुमार,नवीश कुमार,सौरभ शर्मा,भूपेन्द्र सिंह,राज ठाकुर,जगदीश चंद,प्रेम लाल,प्रेमी देवी,बबीता,रोमिला व वीना देवी भी उपस्थित रहे।





