ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट सत्य,न्याय और समृद्धि का प्रतीक दीपावली पर्व सब उपमंडल दाड़लाघाट में उल्लास,उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया।उपमंडल में सर्वत्र रोशनी की जगमग रही।घरों मंदिरों और प्रतिष्ठानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया।बाजारों में सजाई गई मिठाई की दुकानों में मिष्ठान और उपहार खरीदारी हेतु भीड़ भी काफी देखी गई।लोगों ने घरों में विभिन्न प्रकार की रंगोलियां सजाकर परिवार,जनमानस और राष्ट्र की मंगल कामना के लिए विधि विधान से लक्ष्मी पूजन किया गया।एक-दूसरे को मिठाई आदि भेंटकर त्योहार की खुशियां मनाई गई।दाड़लाघाट व आसपास के अन्य स्थानों में दिवाली की धूम रही।घरों,प्रतिष्ठानों और औद्योगिक इकाइयों को दूधिया झालर,रोशनी आदि से आकर्षक रुप से सजाया गया।बाजार भी रोशनी से नहाए नजर आए।दाड़लाघाट चौक,पीएनबी मार्किट,चौधरी कॉम्प्लेक्स व शिव मंदिर मार्किट व स्यार मार्किट में दीपावली की जगमग रही।मिठाई,फूल,गिफ्ट की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ तो रही साथ ही खरीदारी करने वाले ज्यादा देखने को नहीं मिले।मुख्य बाजारों में पैदल ही खरीदारी करनी पड़ी।पटाखों की दुकानों पर भी लोगों ने जमकर आतिशबाजी अनार तथा फुलझड़ियां खरीदी।हैंडलूम,रेडीमेड गारमेंट आदि की खरीदारी को दाड़ला चोक बाजार,बस स्टैंड मार्केट,शिव मंदिर मार्केट में ज्यादा गहमागहमी देखने को नही मिली।उधर मारुति,महिंद्रा व तपन शोरूम में भी दिवाली के पर्व पर खूब गाड़ियां बिकी।दाड़लाघाट के मंदिरों और शिवालयों में भी दीपावली पर्व पर विशेष पूजन किए गए।पुरोहितों और आचार्यों ने यजमानों को प्रसाद वितरित किया।घर परिवारों में यज्ञ,पूजा और लक्ष्मी पूजन के अनुष्ठान किए गए।घर,प्रतिष्ठानों पर व्यापारियों और उद्यमियों ने लक्ष्मी पूजन किया।शहर के मोहल्लों, कालोनियों में पूजन के बाद एक-दूसरे को मिठाईयां,गिफ्ट भेंटकर दीपावली की शुभकामनांए दी।बच्चों और महिलाओं ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।बाइकर्स ने भी खूब धमाल मचाया।
“गौर रहे कि क्षेत्र में दीपावली का त्योहार बढ़ी ही हर्षोउल्स से मनाया जा रहा है,जैसे जैसे बंदिशें हट रही है।लोगो को मनोरंजन करने में भी खुली छूट मिल रही है।पिछले वर्ष रही फीकी दीपावली को इस बार खुलकर मनाने में लोगो मे उत्साह देखा जा रहा है।खासकर बच्चों में इस बार दीवाली मनाने का क्रेज कुछ ज्यादा ही देखा जा सकता है।बच्चे अपने परिवार सहित दुकानों में जाकर मिठाइयों ओर पटाखे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे है,तो वहीं इस वर्ष बाजारों में रौनक लौट आई है।तकरीबन 20 महीनों की बंदिशों से लोग अब चुके थे जिस से इस दीवाली पर लोगो ने जमकर खरीदारी की व दुकानदारों पर जो कोरोना की मार थी उस से भी छोटे दुकानदार कुछ गरीबमार से संभल गए है।”