बखालग पंचायत के बागी गांव के पुष्पेंद्र बने ड्रग इंस्पेक्टर

दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत बखालग के बागी गांव के पुष्पेंद्र गौतम का चयन ड्रग निरीक्षक के लिए हुआ है । चयन होने की खबर से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा लोगों का गौतम परिवार के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है । पुष्पेंद्र गौतम के पिता हेमचंद गौतम हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग से अधीक्षक के पद से शिमला से सेवानिवृत्त हैं ।


बता दें कि पुष्पेंद्र गौतम ने अपनी दसवीं व जमा दो की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टुटू से उत्तीर्ण की है तथा वे आईजीएमसी शिमला में बतौर फार्मासिस्ट नियुक्त थे । उन्होंने बताया कि उन्होंने बीफार्मेसी बेला कालेज आफ फार्मेसी रोपड से की है। उसके पश्चात उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से अपनी एम फार्मेसी की डिग्री हासिल की । उसके पश्चात वे फार्मासिस्ट के पद पर आईजीएमसी शिमला में नियुक्त हुए । उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, व सगे संबंधियों को दिया है । जिनके मार्ग दर्शन से वे इस मुकाम तक पहुंचे है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page