ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की ओर से जल जागरूकता माह के अंतर्गत विश्व जल दिवस के मौके पर पंचायत धुन्दन के दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में धुन्दन पंचायत प्रधान शकुंतला शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम में धुन्दन,सरयांज और भराडीघाट से विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

इस अवसर पर महिलाओं एवं जलागम समितियों द्वारा एक जल यात्रा निकाली गई। इसके उपरांत महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो द्वारा जल जागरुकता का संदेश दिया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने इस अवसर पर लोगो को बधाई दी तथा पानी के प्राकृतिक स्त्रोत को बचाने का आग्रह किया। इस अवसर पर एक जल चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे जल को बचाने के विभिन्न तरीको पर चर्चा कर पानी का उचित प्रयोग के लिए वाटर बजटिंग् पर जोर दिया। पंचायत प्रधान शकुंतला शर्मा ने कहा की इस प्रकार के कार्यकर्मो से लोगो में पानी को बचाने की जागरुकता बढ़ेगी। कार्यक्रम में धुन्दन जलागम समिति के प्रधान रूप लाल,रतन बट्टू,मुंशी राम,राम दत्त,राज पाल,दसेरन् किसान उत्पादक समिति के प्रधान प्रेम भगत सहित करीब 200 लोगो ने भाग लिया।



