ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में विश्व जल दिवस मनाया। ईको क्लब अधिकारी डॉ अनीता देवी ने बच्चों को जल के महत्व पर प्रकाश डालते बताया कि सन् 1993 से लगातार 22 मार्च को इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जल की एक एक बूंद की अहमियत को बताना है।

जल के बिना हमारा जीवन सम्भव नहीं है। पृथ्वी पर पीने लायक पानी 1% ही है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में बच्चों ने गमलों और क्यारियों की गुड़ाई और सिंचाई की।

मैडम रुचि ने जल की गुणवत्ता चैक करने के बारे में बताया। जीव विज्ञान प्रवक्ता नीलम शुक्ला ने जल से संबंधित चर्चा सत्र लिया। जिसमे साहिल,युवराज,उदय,कर्णवीर,यश,धीरज,दीक्षित बच्चों के द्वारा बनाए मॉडल को सराहा। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बच्चों से जल की अहमियत समझकर बूंद-बूंद बचाने की अपील की।



