ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में आज महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।जानकारी देते हुए महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजन तनवर ने बताया कि इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी अर्की गोपाल सिंह ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विस्तृत व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा प्रभारी प्रोफेसर सोहन सिंह नेगी ने मुख्य वक्ता का उनके द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने भी मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें और अन्य लोगों को भी नियमों का पालन करने के लिये जागरूक करें। ऐसा करने से सड़क दुर्घटनाओं में अवश्य कमी आएगी। इस दौरान उन्होंने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया।