ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ग्रीष्मकालीन अंतराष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता 12 जून से 27 जून 2023 तक जर्मनी की राजधानी बर्लिन में Orchid की जा रही है।भारत सहित अन्य विकसित एवं विकासशील देशों के दिव्यांग खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
गणपति एजुकेशन सोसायटी कुनिहार का दिव्यांग खिलाड़ी अवनीश कौंडल भी भारत की बास्केटबॉल टीम का नेतृत्व करेगा।
इसके साथ ही संस्था की ओर से टीम के मुख्य कोच राज कुमार पाल भी इस टीम का हिस्सा होंगे।
संस्था के मुख्य सलाहकार एवं सयोंजक कामेश्वर शर्मा ने खिलाड़ी अवनीश व कोच राज कुमार पाल के परिजनों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिये बहुत ही गर्व की बात है,कि ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित प्रतिभाशाली दिव्यांगों को यह अवसर मिल रहा है।गणपति एजुकेशन सोसायटी पिछले 18 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है,जिसमे दिव्यांग बच्चो के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य व पुनर्वास के लिये अहम योगदान दिया जा रहा है।संस्था की ओर से रास्ट्रीय स्तर पर 15 खिलाड़ी अपनी खेल कौशलता दिखा चुके है,परन्तु यह पहला अवसर है जब संस्था का एक दिव्यांग खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर विश्व मे अपनी छाप छोड़ेगा।
संस्था के निदेशक एवं शिक्षाविद रोशन लाल शर्मा ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले 18 वर्षों की कड़ी मेहनत कागज यह नतीजा मिला है,जब संस्था का दिव्यांग अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश सहित जिला सोलन व कुनिहार क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।उन्होंने भारत की बास्केटबॉल टीम के कोच राज कुमार पाल जोकि संस्था की ओर से ही नियुक्त किये गए थे को भी भारत की इस बास्केटबॉल टीम के कोच बनने पर बधाई दी।
कोच राज कुमार पाल ने भी नोयडा दिल्ली में सम्पन्न कोचिंग बारे अपने अनुभव मीडिया के साथ सांझे किये।