ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दाड़लाघाट पुलिस थाने में आयुष स्वास्थ्य केन्द्र कशलोग से चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आयुष स्वास्थ्य केंद्र कश्लोग में कार्यरत प्रभारी अर्चना महाजन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सोमवार सुबह 9:30 बजे जब यह अपने स्वास्थ्य केन्द्र आई तो वहां पर सामान बिखरा हुआ पाया। कमरे व अलमारी की चाबी दूसरे कमरे के मेज पर रखी हुई थी तथा मेज पर स्टैम्प लगाई हुई थी। और चिकित्सक के कमरे की अलमारी से टैबलेट चार्जर सहित,टैबलेट बेल, ऑक्सिपलसोमेटर,कंप्यूटर, कीबोर्डों व माउस चुराया ले गया है। यह पाया गया कि चोर पिछले दरवाजे का ताला तोड़ कर अन्दर घुस आये थे। सामान की अनुमानित लागत लगभग 92 हजार के लगभग होगी। जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।