दैनिक हिमाचल न्यूज :- मुख्यमंत्री के सोलन दौरे को लेकर कांग्रेस के नेताओ द्वारा की गई बयानबाजी की भारतीय जनता पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रेस को जारी बयान में भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सोलन मे किये गये करोडों रुपयो के उद्घाटन व शिलान्यास से कांग्रेस के नेता बौखला गये हैं।
शर्मा ने कहा कि पुर्व सरकार द्वारा जिन कार्यों की आधारशिला सोलन में रखी गई थी उसका निर्माण कार्य व उसके लिये धन राशि भाजपा की वर्तमान जयराम सरकार ने ही उप्लब्ध करवाई है। इसलिए उनका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा करने पर उन्हे आपति हो रही है। उन्होने कहा की मुख्यमंत्री ने इसके अतिरिक्त सोलन तथा जिला के अन्य स्थानो पर करोडो रुपयो की नई योजनाओ के उद्घाटन व शिलान्यास करके नये आयाम स्थापित किये। कांग्रेस के कार्यकाल में सोलन जिला में नाममात्र कार्य ही हुये जबकि भाजपा की पुर्व तथा वर्तमान सरकार ने जिला के हर क्षेत्र में अरबों रुपये की विकास योजनायें आरम्भ की है ।जिसमे अनेक सरकारी कार्यालय ,खोले गये,व कारोडो की नई योजनाये आरम्भ की है ।