बातल में मनाया गया “बढ़ती उम्र का उल्लास”कार्यक्रम ।

दैनिक हिमाचल न्यूज,ब्यूरो ।

अर्की,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर 17 सितम्बर से “सेवा और समर्पण” के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत बातल में कल्याण विभाग द्वारा “बुजुर्ग सेवा सप्ताह” कार्यक्रम के अंतर्गत “बढ़ती उम्र का उल्लास”कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में वेलफेयर विभाग के अधिकारी गौतम कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा ने की ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा श्रेष्ठ प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई । जिसमें मुख्य रुप से अमरदेव अंगीरस द्वारा बातल गांव का इतिहास व संस्कृति के बारे में बताया गया । वहीं देवराज गर्ग ने अपनी पहाड़ी भाषा में कविताएं सुनाकर सभी का मनोरंजन किया । इसके साथ ही भूपचंद शर्मा व करणकांत द्वारा पहाड़ी भाषा में गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांधा गया इसके अलावा मातृशक्ति द्वारा पारंपरिक सुहाग गीत गाकर सभी का मनोरंजन किया । वहीं गोपाल शर्मा ने भी सुन्दर गीत गाकर सभी की वाहवाही लूटी । कार्यक्रम के दौरान सम्मानीय वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अपने अनुभव सभी से सांझा किए गए । कल्याण विभाग के अधिकारी गौतम कुमार द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी गयी । पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम वरिष्ठ लोगों के सम्मान व उनके अनुभव जानने का एक सुअवसर है । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जहाँ एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है वहीं इसके साथ बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है । इस मौके पर पंचायत उप प्रधान भारत भूषण व पंचायत के वार्ड सदस्यों सहित जयदेव शर्मा,ईश्वरचन्द शर्मा,लाभचन्द शर्मा,चिंतामणि शर्मा व अन्य मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page