दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
अर्की,अर्की के शालाघाट स्थित खेल मैदान कोटली में फांऊटैन युवा क्लब रौड़ी के तत्वाधान में आयोजित अर्की प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया । समापन समारोह में मुख्यतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव संजय अवस्थी ने की । क्लब के अध्यक्ष अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 60 टीमों ने भाग लिया । फाइनल मैच में डीए स्पोर्ट्स घणाहट्टी व बसन्तपुर के मध्य खेला गया । जिसमें घणाहट्टी की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 87 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसन्तपुर की टीम 12 ओवर में 7 विकेट पर मात्र 55 रन ही बना पाई ।
मुख्यतिथि संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में फांऊटैन युवा क्लब को इस आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि युवाओं की इस तरह की प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए । ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हमारे अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है । वहीं हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है । उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आग्रह किया । इस मौके पर मुख्यतिथि ने विजेता टीम डीए स्पोर्ट्स को 51 हज़ार नगद व ट्रॉफी व उपविजेता बसन्तपुर को 31 हज़ार नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।
इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच विक्की,मैन ऑफ द सीरीज सोनू,बेस्ट बेस्टमैन जितेंद्र, बेस्ट बॉलर सुनील व बेस्ट कीपर हरीश को चुना गया । इस मौके पर बीडीसी उपाध्यक्ष मनोहर लाल,रोशन वर्मा,हेमंत वर्मा,कपिल ठाकुर,नरेंद्र ठाकुर,मदन शर्मा,क्लब के प्रधान अजय शर्मा,उप प्रधान हरीश शर्मा, विनय शर्मा,प्रदीप,राकेश,हितेश सहित अन्य मौजूद रहे ।