राजकीय महाविद्यालय अर्की में विभिन्न कक्षार्ओ के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है तथा यह कार्य सुचारू रूप से चल रहा है । एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक शर्मा ने बताया कि इस सत्र में भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन फीस जमा करवाने की सुविधा रखी गई है । उन्होंने बताया कि प्रशासन ने द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों का डेटाबेस पहले ही अपलोड कर दिया है जिससे उन्हें केवल अपनी ही लॉग इन आईडी से फार्म को चेक करके सबमिट कर देना है । उन्होंने बताया कि यदि किसी छात्र को अन्य कुछ जानकारी देनी हो तो वह फॉर्म सबमिट करने से पहले उसमें जोड़ भी कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि फार्म को एक बार सबमिट करने के पश्चात एडमिशन कमेटी उस फॉर्म की जांच करेगी । जिसके उपरांत छात्र अपनी ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे । उन्होंने बताया कि यदि छात्रों को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे महाविद्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं ।
