दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/आशीष गुप्ता
केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड की 12वीं तथा 10वीं की परीक्षा के घोषित नतीजों में डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन स्कूल दाड़लाघाट के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया।
12वीं की परीक्षा में कुल 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया,जिसमे विज्ञान संकाय से 29 तथा वाणिज्य संकाय से 21 विद्यार्थी थे।परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा,जिसमे 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।विज्ञान संकाय में शिविका महाजन ने 96.2 प्रतिशत अंक,दीक्षा वर्मा ने 95.2 प्रतिशत तथा खुशबू ने 95 प्रतिशत,अनिकेत ने 94.2 प्रतिशत तथा करन शर्मा 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।वहीं वाणिज्य संकाय में साक्षी ठाकुर ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।वहीं 10वीं की परीक्षा में कुल 73 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा और 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।सारा सेन ने 97.80 प्रतिशत,कशिश ने 97.60 प्रतिशत,त्रीशा ने 94.80,जाहन्वी ने 94 प्रतिशत तथा ज्योतिका ने 93.60 प्रतिशत अंक हासिल किए।स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन मनोज कुमार श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने विद्यार्थियों,अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा की इस महामारी के दौर में बच्चों ने सयम,अनुशासन तथा निश्चय का परिचय देते हुए परीक्षा में सफलता हासिल की,जो की इस महामारी के समय एक अलग अनुभव को दर्शाता है इसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र हैं।