दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट
कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित चक्र को ध्यान में रखते हुए कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु कोविसैनिक वालंटियर्स कार्यक्रम का द्वितीय प्रशिक्षण अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट में सम्पन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण शिविर में अब तक कुल 101 कोविसैनिको को प्रशिक्षित किया जा चुका है।इकाई प्रमुख अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट मनोज श्रीवास्तव ने कोविसैनिको के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर बल देते हुए अपने सन्देश में कहा की कोरोना से बचाव हेतु लोगो की जनभागेदारी सुनिश्चित करने का अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन यह प्रयास सार्थक है,जिससे की समुदाय के लोग कोरोना संक्रमण से बच सके और संक्रमित मरीजों की उचित देखभाल और परामर्श किया जा सकें।प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांव से चयनित ४७ लोगों को कोरोना संक्रमण के मुख्य कारण सामजिक दूरी पालन का महत्व,सेनिटाइजर की उपयोगिता,रैपिड एंटीजन टेस्ट,आरटीपीसीआर टेस्ट,आक्सी मीटर की जानकारी,ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की उपयोगिता,बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण प्रक्रिया,कोविड केयर सेंटर और चिकित्सकीय सुविधा सलाह और परामर्श,टीकाकरण का महत्व और समुदाय के सभी 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगो का टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करना बारे जानकारी दी।भूपेंद्र गाँधी ने कहा की सामुदायिक स्वास्थय परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षित कोवीसैनिको को नागरिक चिकित्सालय अर्की के साथ चर्चा करके कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु ग्राम स्तर पर स्वस्थ्य की टीम से जोड़ा जायेगा।इस दौरान डॉ नताशा सिंह,संजय शर्मा,भूपेंद्र गाँधी,योगेश शर्मा,अजीत कुमार सिंह,संतोष कुमार और डॉ आदित्य गुप्ता ने आये हुए प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।