दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट:-राजेश गुप्ता
एनआरएलएम मां बनिया देवी महिला ग्रुप छिब्बर की महिलाओं ने स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आजकल रक्षाबंधन त्यौहार को समीप आता देख राखियां बनाने का कार्य प्रारंभ किया है।
जुझारू महिलाओं की प्रधान सरला ठाकुर ने बताया कि गांव की अधिकांश महिलाएं अपने दैनिक कार्य से निवृत्त होकर बचे हुए समय में राखी बनाने का कार्य कर रही है इस कार्य को वह स्वरोजगार से जोड़कर देख रही है,उनका कहना है कि इन राखियों का स्वयं प्रयोग करने के पश्चात गांव-गांव में जाकर जरूरतमंद महिला उपभोक्ताओं को विक्रय किया जाएगा।उनका यह भी कहना है कि काफी मात्रा में राखियां बनाकर इनकी सेल मार्केट में भी की जाएगी।सेल करने के उपरांत इनसे जो मुनाफा कमाया जाएगा उसे सभी महिलाओं में वितरित किया जाएगा गांव में इस कार्य की काफी प्रशंसा की जा रही है।इस कार्य को करने वाली महिलाओं में मुख्यतः सरला ठाकुर,प्रेमी देवी,कौशल्या देवी,लीला देवी,दयावती ठाकुर और अनीता वर्मा इत्यादि भाग ले रही हैैं।