ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की महत्वपूर्ण बैठक मुख्य सलाहकार ओमप्रकाश भाटिया की अध्यक्षता में हुई।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में बिलासपुर विद्युत मंडल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ रचनात्मक रवैया नहीं अपनाया जा रहा है,जो कि दुखद व शर्मनाक है।उन्होंने बताया कि अकाउंट ब्रांच के एक कर्मचारी से यूनिट प्रधान सुखराम नड्डा द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ग्रेड पे जीआईसी पॉलिसी बारे पूछा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ इस तरह का रवैया क्यों बनाया जा रहा है।इस पर उपरोक्त ब्रांच के कर्मचारी द्वारा यूनिट प्रधान से दुर्व्यवहार किया गया जो कि कानूनन बहुत ही दुखद है।बैठक में सदस्यों ने अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल बिलासपुर से आग्रह किया कि उपरोक्त कर्मचारियों को इस ब्रांच से शिफ्ट किया जाए,वरना एसोसिएशन इस मामले बारे अध्यक्ष,एमडी विद्युत परिषद के पास पक्ष रखा जाएगा।इस दौरान बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।इस अवसर पर विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट के सदस्य मौजूद रहे।