ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली एम्स में उपचार लेने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल स्वस्थ हो कर शिमला लौटेंगे। जारी टुअर प्रोग्राम के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल दोपहर दो बजे दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे । चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 3 बजकर 15 मिनट पर हिमाचल सरकार के हेलीकॉप्टर से शिमला पहुंचेंगे। 3 बजकर 35 मिनट पर मुख्यमंत्री शिमला पहुंच जायेगे।