दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सत्र 2025-26 की पीटीए अध्यापक अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने सभी अभिभावकों का विधिवत रूप से स्वागत करते हुए महाविद्यालय के बीते सत्र की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया।

इस मौके पर अध्यापक अभिभावक संघ के कॉलेज प्रभारी सहायक आचार्य पुनीत ठाकुर ने पीटीए फंड का विस्तृत विवरण अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया। नई कार्यकारिणी का गठन सभी अभिभावकों की सर्वसहमति से किया गया। अध्यापक अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी में नरेंद्र को अध्यक्ष चुना गया।

उपाध्यक्ष हेमराज,सचिव अक्षय कुमार,सहसचिव चेतराम व कोषाध्यक्ष हरदेव को चुना गया। इस कार्यकारिणी में सदस्य रूप में रीना देवी,सविता व मुकेश देवी का चयन किया गया। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए महाविद्यालय के विकास कार्यों में सहयोग देने का आग्रह किया। प्राचार्या ने अपने वक्तव्य में कहा की बिना अभिभावकों के सहयोग से महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास संभव नहीं हो सकता। इस अवसर पर सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे।





