दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बसंतपुर के अंतर्गत साहिबा युवा क्लब कहडोग की ओर से रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रधान दिनेश ठाकुर ने की, जबकि सचिव खुशाल ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गांव के देव धार मंदिर परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए। इस दौरान युवा क्लब के मनीष, हेमचंद, राजीव, दीक्षित, दीपेश सहित अन्य सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रधान दिनेश ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की आवश्यकता है और हर व्यक्ति को इसमें अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि लगाए गए पौधों की देखभाल भी सामूहिक रूप से की जाएगी, ताकि वे सुरक्षित रूप से बड़े होकर गांव की हरियाली बढ़ा सकें।

युवा क्लब के सचिव खुशाल ठाकुर ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल पर्यावरण संतुलन में सहायक हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

गांव के युवाओं का यह प्रयास सराहनीय पहल है, जो समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

