दैनिक हिमाचल न्यूज
अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत धुन्दन के रिहाल गांव के पूर्व सैनिक सिपाही कनहैया लाल का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे वर्ष 1965 में जैक राइफल्स में भर्ती हुए थे और वर्ष 1980 में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लिया था। अपने पीछे वे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं।

उनकी अंतिम यात्रा में 14 जीटीसी के कमांडेंट की ओर से आए नायब सूबेदार सूरज बहादुर कुमल तथा अन्य दो जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। अर्की लीग के अध्यक्ष कैप्टन पदम देव ठाकुर, कैप्टन नरेश कुमार, सूबेदार मंजीत भाटिया, हवलदार नत्थूराम सहित अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे और श्रद्धांजलि दी।

इसी प्रकार दाड़लाघाट लीग से कैप्टन हीरा लाल, कैप्टन नंद लाल, कैप्टन धर्मेंद्र सिंह, कैप्टन जगजीत सिंह, हवलदार गोविंद राम सहित कई पूर्व सैनिकों ने भी पूर्व सैनिक कनहैया लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।



