ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई।शिविर में स्वयंसेवकों ने परिसर की सफाई की तथा विद्यालय प्रांगण को सजाया।इस दौरान मध्याह्न भोजन के बाद बौद्धिक सत्र में एसएमसी अध्यक्ष टेकचंद शर्मा स्रोत व्यक्ति रहे।इस सत्र में एनएसएस प्रभारी हेमलता द्वारा मंच संचालन किया गया।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर स्रोत व्यक्ति को सम्मानित किया।भूपेंद्र गुप्ता ने कहा की हमें अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन अमूल्य होता है।इस जीवन में मानव अपने इर्द-गिर्द के सभी अनुभवों को मिलाकर एक सफल जीवन की शुरुआत करता है।हमें सर्वदा निष्ठा एवं ईमानदारी से अपना कार्य करते रहना चाहिए,विपरीत परिस्थितियों में अपनी सूझबूझ से रास्ता निकाल कर अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहिए।व्यक्तित्व विकास की ओर हमारा विशेष अवधान रहना चाहिए।उन्होंने बताया की कोविड-19 के कारण इस विशेष शिविर में बहुत सी सावधानियां बरती जा रही है।अतः सभी छात्रों को न केवल शैक्षणिक अपितु सामुदायिक कार्यों का अनुभव भी प्राप्त हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है।वहीं उन्होंने एसएमसी अध्यक्ष टेकचंद शर्मा का अभिवादन किया।साथ ही कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में भी बच्चों का एनएसएस शिविर हो सके उसके लिए अपने सुझाव एवं सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।स्रोत व्यक्ति टेकचंद शर्मा ने छात्रों को अध्ययन एवं जीवन की सभी विकट परिस्थितियों के लिए तैयार होना तथा दृढ़ संकल्प रखना सिखाया।उन्होंने बताया की कोई भी कार्य सरल सरलता से हो जाए ऐसा आवश्यक नहीं है परंतु कार्य करने की ललक कार्य पूर्ति की योजना एवं मन का साहस अत्यंत आवश्यक होता है।उन्होंने व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए कुछ आवश्यक बिंदुओं को बच्चों के साथ साझा किया।एनएसएस प्रभारी दिनेश कुमार ने टेकचंद शर्मा का धन्यवाद किया,साथ ही प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता द्वारा एनएसएस शिविर का कुशलता एवं सूज बूझ से संचालन का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के अन्य अध्यापक एवं एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे।