ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज। जयनगर भाजपा मंडल के सोशल मीडिया विभाग ने नई टीम का गठन कर दिया है। सोशल मीडिया संयोजक संजीव कुमार ने पार्टी नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद टीम सूची जारी की।

घोषित टीम में बृज लाल ठाकुर को मंडल सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त कार्य समिति में राजेंद्र कुमार, नंद लाल, इशांत, कुंता देवी, नीरज कुमार, प्रेम कुमार, मनोज कुमार, ललित कुमार, गगनदीप और नरेश कुमार को सदस्य बनाया गया है।

संजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया आज संगठन का महत्वपूर्ण और प्रभावी माध्यम बन चुका है। भाजपा की नीतियों, योजनाओं तथा कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने में डिजिटल प्लेटफॉर्म मजबूत भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नवगठित टीम समर्पण और सक्रियता के साथ मंडल की डिजिटल उपस्थिति को और अधिक मजबूत बनाएगी।

उन्होंने कहा कि सकारात्मक प्रचार-प्रसार, त्वरित सूचना साझा करने और तथ्यपरक सामग्री के माध्यम से पार्टी की छवि को और अधिक प्रखर बनाया जाएगा। आने वाले चुनावी कार्यक्रमों और संगठनात्मक गतिविधियों में यह टीम अहम भूमिका निभाएगी।

संजीव कुमार ने टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंडल स्तर पर डिजिटल सक्रियता को नई गति देने की पूरी अपेक्षा है।


