ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के छात्रों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में आयोजित अंडर-19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकांकी और लोक नृत्य में प्रथम स्थान तथा श्लोक उच्चारण और गीतिका में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकांकी प्रतियोगिता में माधव चतुर्वेदी को सर्वश्रेष्ठ कलाकार घोषित किया गया।

साथ ही, राजकीय माध्यमिक पाठशाला वरोटीवाला में अंडर-14 बॉक्सिंग टूर्नामेंट में विद्यालय की टीम ने दो स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर द्वितीय स्थान हासिल किया।

प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने शारीरिक शिक्षकों, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी, पूरे स्टाफ और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अध्यापकों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने आगे कहा कि अगले सत्र में विद्यालय को सीबीएसई के शीर्ष 100 स्कूलों में शामिल किया गया है, इसलिए गतिविधियों को और अधिक तेज करने का आह्वान किया।


