ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(अर्की) बाघल प्रेस क्लब अर्की ने भारत रत्न व भारत कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,मुख्य सलाहकार नीलकमल ठाकुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव वशिष्ठ,कृष्ण रघुवंशी, राजेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता,विनोद शर्मा,योगेश चौहान,आशीष गुप्ता,शहनाज़ भाटिया,राकेश कुमार,राकेश अत्रि,योगेश शर्मा,हरीश शर्मा,राजेन्द्र शर्मा,चेतन ठाकुर,मनोज भार्गव व सचिव अजय गुप्ता ने भारत कोकिला के निधन को राष्ट्र की क्षति बताते हुए कहा है कि लता जी की क्षति अपूरणीय है।अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि लता जी का विकल्प आने वाली सदियों तक पैदा नहीं होगा।बाघल प्रेस क्लब देश की इस महान विभूति के निधन पर शोकाकुल होते हुए उन्हें कोटि कोटि नमन करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे।