अर्की में बोले विधायक संजय अवस्थी – बरसात में सतर्क रहे प्रशासन, लोगों की समस्याओं का हो त्वरित समाधान

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए गांव-गांव पहुंच रही है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि जन-जन का जीवन सरल बनाना ही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।


विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ऊर्जावान नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए गेहूं, मक्की तथा हल्दी का समर्थन मूल्य तय किया गया है जिससे सभी किसान लाभान्वित हो सकें।


संजय अवस्थी ने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के समय सभी गांव की सभी सड़कों को सुचारू रखा जाए ताकि किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को बरसात के दृष्टिगत स्थान न छोड़ने के निर्देश भी दिए।


विधायक ने कहा कि भारी वर्षा से होने वाली क्षति की दैनिक सूचना एकत्र व प्रेषित करने के लिए उपमंडलाधिकारी कार्यालय अर्की में उपमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नम्बर 01796-220666 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि विधानसभा क्षेत्र अर्की के किसी भी स्थान पर बरसात से यदि कोई नुकसान होता है तो हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दें।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।


कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कुमार विक्की, कांग्रेस पार्टी के प्यारेलाल, कमलेश शर्मा, धनीराम ठाकुर, उपमण्डलीय पुलिस अधिकारी दाड़लाघाट संदीप शर्मा, तहसीलदार अर्की विपिन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर, खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. मुक्ता रस्तोगी, जल शक्ति विभाग के अधीशाषी अभियंता विवेक कटोच, प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधीशाषी अभियंता संदीप कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता राजेश शर्मा, वन मण्डलाधिकारी कुनिहार राजकुमार, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page