ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- दाड़लाघाट थाना में मुकुल शर्मा ने एसएचओ का पदभार संभाल लिया है। दाड़लाघाट से पहले मुकुल शर्मा नालागढ़,लाहुल स्पीति,कुनिहार थानों में सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस थाना प्रभारी मुकुल शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में इस क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार खत्म करना रहेगा।

साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान चलाया है। इस अभियान को दाड़लाघाट में और तेज किया जाएगा। पुलिस और जनता के बीच नशे से प्रभावित लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया है कि कानून और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखने में पुलिस का सहयोग करें।





