ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की एक विशेष बैठक आगामी 6 जुलाई 2025 को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC), शिमला के सभागार में आयोजित की जाएगी। इस बैठक का आयोजन युवा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से किया जा रहा है।

बैठक के संयोजक राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य स्तरीय संगठन का गठन करना है, जो स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए प्रभावी रूप से कार्य करेगा।

राकेश शर्मा ने प्रदेशभर के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और संगठन निर्माण की दिशा में अपना बहुमूल्य सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के विचार और सक्रिय सहभागिता से ही एक मजबूत और प्रभावशाली संगठन का निर्माण संभव है।

बैठक में भाग लेने अथवा अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी राकेश शर्मा (मो. 98170 72022) से संपर्क कर सकते हैं।

